- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने 6 और आठ दिसंबर को होने वाली तीन पोस्ट की लिखित परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। यह सूचना आवश्यक योग्यता को लेकर है। आयोग ने सुपरवाइजर (Supervisor) (पोस्ट कोड 782), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 783 व सब इंस्पेक्टर फिशरीज (Sub-Inspector of Fisheries) (पोस्ट कोड 775) के आवेदकों के लिए सूचना जारी की है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर फिशरीज की परीक्षा 6 दिसंबर को सुबह के सत्र और सुपरवाइजर की लिखित परीक्षा 6 नवंबर शाम के सत्र में होगी। सीनियर असिस्टेंट (अकांउट) (Sr. Assistant Accounts) की 8 दिसंबर को सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी।
आयोग ने आवश्यक योग्यता पूरी ना करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में ना बैठने की सलाह दी है। आयोग का कहना है कि अगर कोई अभ्यर्थी बताई निर्धारित योग्यता पूरी नहीं करता है और उसके पक्ष में एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी हो चुका है तब भी वह अभ्यर्थी परीक्षा में ना बैठे। अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा देता भी है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जाएगी, जिसका जिम्मेदार अभ्यर्थी खुद होगा।
- Advertisement -