- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने आरकेएस (पोस्ट कोड: 583) के माध्यम से अनुबंध के आधार पर ओप्थाल्मिक अधिकारी ( Ophthalmic Officer) के 02 पदों के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया गया है। पदों को भरने की मांग निदेशक, स्वास्थ्य सेवा की ओर से मिली थी। इन पदों के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 12 आवेदनों को पद के आर एंड पी नियमों में उल्लेखित आवश्यक योग्यता के अनुसार प्रत्यक्ष चयन प्रक्रिया के लिए अस्थायी रूप से भर्ती कराया गया था।
आर एंड पी नियमों में वर्णित आवश्यक योग्यता के अंक और 13 अगस्त 2018 को आयोजित मूल्यांकन (15 अंक) में प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग ने 02 पदों के परिणाम संकलित किए हैं। सफल होने वाले प्रार्थी रोलनंबर 583000010 सौरभ चौधरी ने 53.21 अंक व रोल नंबर 583000011 साहिल ने 58.21 अंक हासिल किए।
- Advertisement -