- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने इंस्पेक्टर होटल (INSPECTOR HOTELS) पोस्ट कोड 824 और जूनियर इंजीनियर (JUNIOR ENGINEER) पोस्ट कोड 828 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है। यह परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित की गई थी। यदि अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं।
ईमेल से भेजी आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आयोग कार्यालय में 1 मार्च सांय पांच बजे तक प्राप्त आपत्तियां ही विचारणीय होंगी। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न संख्या जरूर लिखें। अस्थाई उत्तर कुंजी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
- Advertisement -