-
Advertisement
HPSSC: JBT पोस्ट कोड 721 के ये अभ्यर्थी जमा करवाएं अपने दस्तावेज, नहीं तो रद्द होगी उम्मीदवारी
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने पोस्ट कोड संख्या 721 के तहत जेबीटी (JBT) के पद पर योग्यता को लेकर 3236 उम्मीदवारों से दस्तावेज मांगे हैं। ये दस्तावेजए योग्यता की अनिवार्यता को लेकर हैं। दस्तावेज जमा ना करवाने पर उम्मीदवारों की की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कोई और अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसको लेकर आयोग ने आज निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों के अनुसार उम्मीदवारों को दस्तावेज व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से 15 दिनों के भीतर अर्थात 22.03.2022 तक प्रस्तुत करने होंगे। उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्रदान किए गए क्रमशः उनके मोबाइल नंबर/ई-मेल पते पर एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:HPPSC: एचएएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जाने कितने हुए सफल
आयोग के मुताबिक पदों को लेकर 19 दिसंबर 2018 को विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। इसके आधार पर 12 मई 2019 को छंटनी परीक्षा का आयोजन किया गया था। उम्मीदवारों को 15 दिन के भीतर व्यक्तिगत या डाक से ये दस्तावेज आयोग को सौंपने होंगे। 22 मार्च 2022 के बाद इन दस्तावेजों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने पोस्ट कोड 899 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, यहां जाने डिटेल
उम्मीदवारों द्वारा दस्तावेज की सत्यापित या स्वप्रमाणित प्रतियां प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसमें ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र (ओआरए) की एक प्रति, जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या अन्य समकक्ष प्रमाण पत्र, 12वीं 50% अंकों के साथ या सीनियर सेकेंडरी 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से और 2 वर्षीय जूनियर बेसिक (जेबीटी) शिक्षक पाठ्यक्रम / प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.EI.Ed) स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध संस्थान से या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 2 साल का जूनियर बेसिक टीचर (JBT)/ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.EI.Ed।) (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) होना चाहिए।
इसके अलावा अन्य दस्तावेज भी जमा करवाए जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा नामित प्राधिकारी द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा I-V के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)में उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग और पीएच श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को अंकों में 5% तक की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…