- Advertisement -
Investigate Violence : शिमला। प्रदेश विवि में बीती रात दो छात्र संगठनों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद विवि प्रशासन हरकत में आया है। विवि प्रशासन ने डीन ऑफ स्टडीज की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। विवि के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी ने कमेटी का गठन करते हुए छात्र संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की है। विवि में बीती रात छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। विवि के टैगौर हॉस्टल में दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी हुई और डंडों और तेजधान हथियारों से आपस में हमला बोला। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई और कुछ को गंभीर चोटें लगी हैं और एक छात्र आईजीएमसी में दाखिल हैं।
उधर, पुलिस ने वहां तुरंत कार्रवाई करते हुए दर्जनभर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। वहां पर क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश विवि के वीसी प्रो. एडीएन बाजपेयी ने विवि परिसर में एसएफआई और एबीवीपी के बीच हुए संघर्ष पर चिंता जताई है। उन्होंने परिसर में ऐसी घटनाएं होने पर वे अप्रसन्नता जताई। उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय परिसर में शान्तिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। प्रो. बाजपेयी ने विवि परिसर में बीती रात हुई झड़प के मामले की संपूर्ण जांच को अधिष्ठाता अध्ययन (डीन आफ स्टडीज) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इस समिति में अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू), मुख्य छात्रपाल (चीफ वार्डन), मुख्य सुरक्षा अधिकारी सदस्य और उप-कुलसचिव (प्रशासन) सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने कमेटी के प्रमुख से इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।
- Advertisement -