-
Advertisement
हिमाचल: बीएड में प्रवेश के लिए इस प्रकार होगा काउंसलिंग का शेड्यूल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की ओर से बीएड में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीट आवंटन प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू होगी। इसके तीन राउंड होंगे। मॉप अप राउंड के तहत ही काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया होगी। 22 सितंबर तक यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस काउंसलिंग (counseling) का शेड्यूल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता एवं शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो अजय अत्री ने जारी किया है। इस प्रक्रिया को वेबसाइट (Website) पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस प्रक्रिया में एचपीयू शिमला और मंडी से जुड़े 75 बीएड संस्थानों में 7500 सीटें हैं और 19000 से अधिक छात्र काउंसलिंग अटैंड करेंगे। पहले इन सीटों की संख्या 7800 थी मगर इस बार ये सीटें कम हुई हैं। 8 से 14 अगस्त तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की प्राथमिकता सूची के साथ करने का समय मिलेगा।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: टीजीटी आर्टस, मेडिकल, पंजाबी एवं उर्दू परीक्षा का शेड्यूल जारी
बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट और क्रमवार मेरिट (merit) सूची पर आधारित 18 अगस्त को पहली सीट आवंटन सूची जारी की जा रही है। वहीं 20 से 22 अगस्त तक दस्तावेजों की वेरिफिकेशन और फीस जमा करवाने की प्रक्रिया होगी। सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में वेबसाइट पर प्रत्येक कॉलेज में खाली सीटों का ब्यौरा जारी किया जाएगा। वहीं इसी तरह 24 से 28 अगस्त तक काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं जिन छात्रों ने पहले काउंसलिंग फार्म नहीं भरे हैं उन्हें पांच कॉलेजों के लिए प्राथमिकता भी देनी होगी। इसके बाद ठीक 31 अगस्त को सीट आवंटन की सूची जारी की जाएगी। वहीं एक से तीन सितंबर तक दस्तावेजों की जांच होगी और साथ फीस भी जमा होगी।
इसके साथ थर्ड की काउंसलिंग में पांच सितम्बर को रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी किया जाना है। पांच से सात सितंबर तक आवेदन करना होगा। वहीं दस सितंबर को सीट आवंटन की सूची जारी की जाएगी। इसके लिए 11 से 13 सितंबर तक दस्तावेज चेक होंगे। वहीं 15 सितंबर को खाली सीटों का ब्यौरा जारी किया जाएगा। 15 से 17 सितंबर तक रिक्त सीटों के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद 19 सितंबर को मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी। वहीं 21 सितंबर को सीट आवंटन की लिस्ट जारी हो जाएगी। 22 से 23 सितंबर तक डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा होगी। वहीं प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Elementary Education) के स्पोर्ट्स कोटे का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी (Suresh Kumar Soni) ने कहा कि इसके लिए 170 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, मगर इसमें 97 ने ही हिस्सा लिया। जांच में 54 अभ्यर्थियों के ही दस्तावेज सही पाए गए हैं |
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…