- Advertisement -
शिमला। एचपीयू (HPU) ने छंटनी परीक्षा पर आधारित प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। छात्रों (Students) को सलाह दी है कि छात्र समय रहते अपने इच्छानुसार जिस कोर्स व विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं के लिए 1 मई तक अपना फार्म ऑनलाइन जमा करवा दें। प्रवेश फार्म भरने से संबंधित किसी भी दिक्कत में छात्र 0177-2833648 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारियों के लिए एचपीयू की वेबसाइट (Website) पर सभी विभागों के दूरभाष नंबर उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राएं वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
छंटनी परीक्षा पर आधारित प्रवेश के लिए विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर एमएससी, बॉटनी, जूलॉज़ी, फिज़िक्स, कैमिस्ट्री, ज्योग्राफी, पर्यावरण विज्ञान, एमएससी, एमए गणित, एमए (अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, पत्रकारिता एवं जनसंचार, सामाजिक कार्य, हिंदी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, श्रव्य कला (संगीत), अर्थ-शास्त्र, समाज-शास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास, दृश्य कला (पेंटिंग), योग अध्ययन, ग्रामीण विकास), एमकॉम, एमबीए (आरडी), एमएफए, पहाड़ी मिनिएचर पेंटिंग, एमएबीई, विधि स्नातक (बीएएलएलबी), शिक्षा स्नातकोत्तर (एमएड, एमपीएड) के लिए अंतिम तिथि 1 मई तक फार्म भरें जा सकते हैं। इसके बाद यह तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी तथा विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें।
- Advertisement -