-
Advertisement
HPU | Protest | ABVP |
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई द्वारा उपायुक्त कार्यालय मंडी के बाहर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर किया गया। विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि प्रदेश विश्वविद्यालय की नाकामियों के कारण पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम में देरी हुई जिसमें 80 से 90 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए। इनमें से हजारों विद्यार्थियों ने रेवलुएशन भरी है जिसका परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। अप्रैल माह से विद्यार्थियों के फाइनल एग्जाम शुरू होने वाले हैं, ऐसे में हजारों विद्यार्थियों को 1 साल बर्बाद होने का डर सताने लगा है।