-
Advertisement

नव वर्ष के पहले दिन एचपीयू में 305 पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
Last Updated on January 1, 2020 by Deepak
शिमला। नए साल के पहले ही दिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU)में शिक्षकों की बंपर भर्ती ( Recruitment)की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए साल में विवि को करीब 305 नए शिक्षक मिलेंगे। शिक्षकों की इस भर्ती के लिए आज पहली जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया 30 जनवरी तक चलेगी। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग को दो हजार रुपए फीस जमा करवानी होगी। जबकि अन्य वर्गों के लिए यह फीस 1 हजार और एक्स सर्विसमैन से कोई फीस चार्ज नहीं की जाएगी। यूजीसी नॉर्म्स ( UGC Norms)के तहत यह भर्तियां करवाई जाएंगी। विवि के तहत की जाने वाली सभी भर्तियों में गरीब परिवार के आवेदकों को 10 फीसदी कोटा भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: B.Ed पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 34,800 होगी सैलरी
इन पदों पर होंगी भर्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया में प्रोफेसर के 21 पद, निदेशक के 7 पद, विवि में एसोसिएट प्रोफेसर के 52 पद, इक्डोल में 26 पद, इवनिंग स्टडीज में 2 पद, विवि रिजनल सेंटर धर्मशाला में एक पदा भरा जाएगा। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रिजनल सेंटर धर्मशाला में प्रधानाचार्य का भी एक पद भरा जाएगा। वहीं, विवि के तहत एचपीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के 55, इक्डोल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 18, इवनिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 18, रिजनल सेंटर धर्मशाला में असिस्टेंट प्रोफेसर के 31, कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज एवालॉज में 11 पद भरे जाएंगे। जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी में 50, लीगल स्डटीज में 8 और फिजिकल एजुकेशन एंड यूथ प्रोग्राम में 4 पद भरे जाएंगे।