-
Advertisement
इस दिन से शुरू होंगी यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं, HPU ने जारी की डेटशीट
शिमला। कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam Schedule) जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों और यूजीसी (UGC) के निर्देशों के बाद जारी डेटशीट के अनुसार यह परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी और आठ सितंबर तक चलेंगी। इस अंतिम सेमेस्टर में करीब 36 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसके लिए प्रदेश भर में कुल 134 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: HPBOSE ने D.El.Ed CET परीक्षा की Answer Key दोबारा की अपलोड
परीक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे और दोपहर बाद दो बजे से पांच बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नेगी ने बताया कि परीक्षार्थी रोल नंबर ऑनलाइन (Online) हासिल कर सकते हैं। जैसे ही कॉलेज परीक्षा फॉर्म वेरिफाई कर देंगे, रोल नंबर जेनरेट होते रहेंगे। वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी कॉलेज परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस के अलावा यूजीसी और सरकार की ओर से जारी एसओपी (SOP) की व्यवस्था करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group