- Advertisement -
चांगवोन (साउथ कोरिया)। यहां चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 16 साल की उम्र के भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका ने जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया। फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया।
फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा। हजारिका ने शूट ऑफ में बाजी मारी और स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही, जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे।
- Advertisement -