- Advertisement -
मुंबई। ऋतिक रोशन ने फैसला किया है कि मौत के बाद उनकी आंखें दान की जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि ऋतिक अपनी फिल्म काबिल की तैयारी कर रहे थे, तभी 10 जनवरी को 43वें जन्मदिन पर रितिक ने यह फैसला लिया। इस फिल्म में ऋतिक नेत्रहीन लड़के के किरदार में हैं और काफी वक्त उन्होंने ऐसे लोगों के साथ भी गुजारा जो देख नहीं सकते हैं। इसके ऋतिक ने डॉक्टर एस नटराजन के साथ संकल्प लिया है कि वे मौत के बाद अपनी आखें दान करेंगे।
आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. नटराजन ने बताया, ‘जब मैंने काबिल का ट्रेलर देखा तो मैंने राकेश रोशन को कॉल किया और उनसे पूछा कि क्या ऋतिक अपनी आंखें डोनेट करना चाहेंगे तो उन्होंने मुझे बताया कि ऋतिक ने पहले ही इसकी प्लैंनिंग कर ली है। उनकी बातें सुनकर मैं चौंक गया। जब मैंने ऋतिक से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि वो अपने जन्मदिन के मौके पर आंखें डोनेट करना का संकल्प लेंगे।’ हालांकि उन्होंने इस बात का प्रचार करने को मना कर दिया था क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनके इस फैसले को ‘काबिल’ के प्रमोशन से जोड़ा जाए। उन्होंने ये भी कहा कि जब ऋतिक जैसे स्टार इतना बड़ा फैसला लेती है तो इससे लोगों पर भी पॉजिटिव असर होता है और वो भी इसके लिए आगे बढ़ते हैं।
- Advertisement -