- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) का पोस्टर (Poster) सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने बताया है कि इस फिल्म का ट्रेलर (Trailer) कब रिलीज होगा। पहले इस फिल्म को जनवरी में ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika) के साथ रिलीज किया जाना था लेकिन दोनों फिल्मों में टक्कर के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया।
Haqdaar bano! #Super30Trailer coming on June 4.@mrunal0801 @nandishsandhu @TheAmitSadh @teacheranand @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @RelianceEnt @NGEMovies @PicturesPVR @super30film @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/iVolaI8Unh
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 2, 2019
ऋतिक रोशन ने जो पोस्टर शेयर (Share) किया है उसमें वह बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं। पोस्टर के नीचे नजर घुमाने पर वहां कुछ स्टूडेंट्स (Students) नजर आ रहे हैं। पोस्टर को देखने के बाद अब इसके ट्रेलर को देखने के लिए भी खासा उत्साह है। ऋतिक ने पोस्टर के साथ लिखा है- हकदार बनों, सुपर 30 ट्रेलर, आ रहा है 4 जून को। वहीं अगर फिल्म की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज किया जाना था लेकिन उस दिन कंगना (Kangna Ranaut) की फिल्म मेंटल है रिलीज होगी इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को पीछे कर लिया।
- Advertisement -