- Advertisement -
एचआरटीसी की बसों की खस्ताहाल के चलते आए दिन सवारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हमीरपुर से गुजरने वाली नगरोटा से शिमला बस का आज टायर पेंचर हो जाने से जहाँ सवारियों को समस्या का सामना करना पड़ा तो वही हमीरपुर में जाम की स्थिति हो गई । आज सुबह 9 बजे बस बस स्टैंड हमीरपुर से 300 मीटर दूर ही बस का टायर पेंचर हो जाने से सभी को परेशानी उठानी पड़ी । बाद में हमीरपुर वर्कशॉप से टायर पेंचर ठीक करवाकर से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
- Advertisement -