-
Advertisement
HRTC भत्ता गबन मामला: शिमला-धर्मशाला की टीमें दो दिन से खंगाल रही हैं Chamba डिपो के रिकॉर्ड
चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चंबा डिपो (Chamba Depot) में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों के ओवरटाइम और रात्रि भत्ते का गबन किए जाने के मामले में शिमला (Shimla) और धर्मशाला से आई टीमें यहां दो दिनों से डिपो का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि अभी ये टीमें एक-दो दिन और चंबा में ही रहकर जांच करेंगी। शुक्रवार से ही रिकॉर्ड खांगालने में जुटी ये टीमें शनिवार देर शाम तक अपने काम में लगी रहीं। गौरतलब है कि परिवहन कर्मचारी संघ की तरफ से एक कर्मचारी पर अन्य कर्मचारियों के रात्रि भत्ता और ओवरटाइम के पैसे का गबन करने का आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में शिकायत की गई थी। जिसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए थे।
यह भी पढ़ें: बिजली बोर्ड का कारनामा, बिजली खपत 10 Units और बिल थमाया 780 रुपए
सील किए जा सकते हैं कई रिकॉर्ड्स
इस जांच के दौरान कई रिकॉर्ड्स को सील भी किया जा सकता है। जिन्हें जांच में जुटी ही टीमें अपने साथ ले जा सकती हैं। जांच करने चंबा पहुंचे डीएम धर्मशाला (DM Dharamshala) राज कुमार जरियाल ने बताया कि डिपो का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने इस मामले में अन्य कोई भी जानकारी देने से माना करते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है। वहीं इस मामले पर परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत पर किसी भी सूरत में डाका नहीं पड़ने दिया जाएगा। भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवाने की मांग उठाई है।