Home » हिमाचल » बसों की टाइमिंग पर भिड़े एचआरटीसी व पंजाब रोडवेज के चालक
बसों की टाइमिंग पर भिड़े एचआरटीसी व पंजाब रोडवेज के चालक
Update: Tuesday, October 2, 2018 @ 11:49 AM
शिमला। राजधानी के टूटीकंडी स्थित आईएसबीटी में सोमवार सुबह एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टर व पंजाब रोडवेज के परिचालक के बीच हाथापाई हुई। दोनों बसों के कर्मियों के बीच पहले बस टाइमिंग को लेकर बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

शिमला से चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली पंजाब रोडवेज की बस के चालक ने समय से पहले ही सवारी बैठाकर चलने के आरोप लगाते हुए एचआरटीसी के कंडक्टर ने पंजाब रोडवेज के परिचालक की धुनाई कर डाली।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करते हुए मामले को ठंडा किया। इस मामले में ड्राइवर-कंडक्टर ने शिकायत दर्ज करवाई है।