-
Advertisement
HRTC BOD: पीस मील वर्कर को लेकर बड़ा फैसला- जानिए
शिमला। एचआरटीसी बीओडी (HRTC BOD) और बस अड्डा मैनेजमेंट को लेकर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में काम ना होने के समय पीस मील वर्कर को मिनिमम वेजेज (Minimum Wages) देने का फैसला लिया है। यह जानकारी बैठक के बाद परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Transport Minister Bikram Thakur) ने दी। उन्होंने कहा कि आज एचआरटीसी बोर्ड व बस अड्डा मैनेजमेंट (Bus Stand Management) को लेकर बैठक हुई। बैठक में बस अड्डा मैनेजमेंट पर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बैजनाथ बस अड्डे और वर्कशॉप व जसूर बस अड्डे का निर्माण पीपीपी मोड (PPP Mode) में होगा। साथ ही स्मार्ट सिटी शिमला (Smart City Shimla) व धर्मशाला के तहत पड़ते बस अड्डों व अन्य आधारभूत ढांचों की अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देखरेख होगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से पैसा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों की बल्ले-बल्ले, सितंबर में मिलने वाला ही डबल खुशखबर
परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बैठक में 205 नई बसें खरीदने का भी फैसला हुआ है। इसें 200 बड़ी और छोटी बसें और पांच टैंपों ट्रेवलर होंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) के समय बसें बंद होने से पीस मील वर्कर (Piecemeal Worker) के पास काम नहीं होता है। ऐसे में बैठक में निर्णय लिया है कि काम ना होने की सूरत में पीस मील वर्कर को मिनिमम वेजेज यानी न्यूनतम मजदूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों व पेंशनर के मेडिकल बिलों (Medical Bills) को क्लेयर कर दिया गया है। बाकी अदायगी भी जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल रहा है पर पेंशनर की पेंशन एक माह लेट चल रही है। इसके लिए भी अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group