- Advertisement -
धर्मशाला। धर्मशाला से पठानकोट जा रही एचआरटीसी (HRTC) की बस बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद रोड बंद हो गया। बस में बैठी एक सवारी व कंडक्टर (Conductor) को मामूली चोट आई है। यह हादसा होटल कॉनिफर के पास हुआ है। घायलों को एंबुलेंस द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया है। बस में बैठी सवारियों द्वारा बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर (Driver) तेज रफ्तार में था और मोबाइल (Mobile) भी सुन रहा था।
इस दौरान बस का भी नुकसान हुआ है व सड़क किनारे दीवार का भी नुकसान पहुंचा है। बस के टकराने के बाद बिजली के खंभे सहित तारें भी टूट गई हैं। गनीमत यह रही कि जिस गति से बस टकराई, इस दौरान बिजली की चलती तारें बस के साथ नहीं लगीं। नहीं तो बस में बैठी सवारियों को करंट भी लग सकता था। हादसे बाद रोड क्लेयर होने तक यातायात को वाया पुलिस (Police) लाइन कॉलेज रोड से शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजा गया।
- Advertisement -