- Advertisement -
कुल्लू। परिवहन निगम की बस (HRTC Bus) में मनाली से कुल्लू आ रहे एक दिव्यांग (Divyanga) को शराब पिये हुए बस कंडक्टर (Conductor) ने यात्रियों से भरी बस में जलील (Disrespect) कर दिया। यही नहीं उसे बस से भी उतार दिया। यह घटना हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो की बस नंबर एचपी 66 3814 मनाली से हरिद्वार जा रही बस में सामने आई है। इसी बस में सीट नंबर 2 पर दिव्यांग व्यक्ति प्रदीप कुमार मनाली से कुल्लू आ रहा था। जब बस चालक ने उनसे किराये के लिए कहा तो उन्होंने अपना बस यातायात का पास दिखाया। लेकिन बस चालक ने पास को दरकिनार करते हुए उनसे 50 रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि वे आज तक इसी पास से सरकारी बस में सफर करते हैं। लेकिन परिचालक ने कोई दलील नहीं सुनी और बस पास को भी उनके मुंह पर फेंक दिया और उन्हें बस से उतार दिया। इससे भरी बस में प्रदीप कुमार को अपमानित होना पड़ा।
- Advertisement -