-
Advertisement
HRTC Bus | Conductor | Inspector |
एचआरटीसी की शिमला से नालागढ़ जा रही बस में कंडक्टर व इंस्पेक्टर के बीच बहस बाजी का वीडियो सामने आया है। वीडियो देखकर लग रहा है कि इंस्पेक्टर बस में ड्यूटी पर तैनात कंडक्टर की रिपोर्ट बना रहे हैं तो कंडक्टर का कहना है कि उसने सभी सवारियों के टिकट बनाए हैं। ऐसे में रिपोर्ट बनाने का सवाल ही नहीं उठता है। इसी बात को लेकर कंडक्टर बस में सवार यात्रियों से भी इस बात की हामी भरवाते सुनाई पड़ रहे हैं कि सभी की टिकट बनी हुई है। खैर वाया कुनिहार रूट पर चल रही बस में कंडक्टर व इंस्पेक्टर की तनातनी काफी देर तक चलती रही। आप भी देखें वायरल वीडियो