- Advertisement -
चुवाड़ी। पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक प्रायवेट बस के ड्राइवर से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर ने दो युवकों पर साथियों समेत मारपीट की शिकायत दर्ज की है।
शिकायत के अनुसार, शाहपुर पंचायत के कयारी गांव का रहने वाला 41 वर्षीय कमल किशोर पुत्र धर्मचंद न्यू प्रेम बस नम्बर एचपी 68-9495 का ड्राइवर है। बस जब छतराड़ी से पालमपुर की और जा रही थी तो चुवाड़ी में बुधलू निवासी आशीष कुमार पुत्र गगन ने ड्राइवर के साथ बहस शुरू कर दी।बाद में जब वह टुंडी के पास छुआला पुल में सुबह करीब 6:30 बजे पहुंचे तो आरोपी साहला निवासी काका और अंकु साथियों समेत पहले से ही वहां मौजूद थे।
उन्होंने बस को रोक दिया और ड्राइवर को बस से खींच लिया और मारना शुरू कर दिया। इन लोगों ने बस में सवार जौंटा निवासी अरुण कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह को भी पीटा है। एसएचओ चुआड़ी मुकुल शर्मा ने बताया कि ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 341, 323 तथा 34 का मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -