- Advertisement -
पुनीत शर्मा/चंबा। शराब पीकर वाहन न चलाने की अपीलों और कार्रवाई के बावजूद पियक्कड़ चालक सुधरते नहीं दिखते। तुनुहट्टी में आज एचआरटीसी (HRTC) की लंबे रूट की बस के चालक को शराब के नशे में धुत्त पाया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिल्ली-चंबा रूट (Delhi-Chamba route) की बस को रोक दिया तथा पठानकोट डिपो की इस बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ट्रैफिक चेकिंग (Traffic Checking) के दौरान पुलिस भी सन्न रह गई जब दर्जनों सवारियों को लेकर जा रही इस बस (एचपी-38 ई-2606) के चालक की जांच पर अल्कोहल का स्तर 223.4 फीसदी पाया गया। नशे में धुत्त यह चालक न जाने कब जाने-अंजाने घुमावदार पहाड़ी रास्ते पर हादसे का शिकार हो कई सवारियों की मौत का कारण बनता। पुलिस (police) ने मोटर वेहिकल अधिनियम 185 के तहत चालक का चालान कर ड्राइविंग लाइसेंस आरएलए को रद्द करने के लिए भेजा है। पुलिस चेक पोस्ट तुन्नुहट्टी ने बस को रुकवा कर दूसरे ड्राइवर को भेजने को कहा है ताकि दर्जनों सवारियों को असुविधा न हो। पुलिस थाना चुवाड़ी के एसएचओ रोहित गुलेरिया ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -