-
Advertisement
हादसे का शिकार होते-होते बची HRTC की बस, ड्राइवर की सूझबूझ आई काम
बिलासपुर। एचआरटीसी (HRTC) बिलासपुर डिपो की एक बस बड़े हादसे का शिकार होने से ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बाल-बाल बच गई। बंदला से बिलासपुर (Bilaspur) रूट पर जा रही बस की ब्रेक फेल (Brake fail) होने पर ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया। ड्राइवर ने बस को पहाड़ी की तरफ घुमा दिया, जिससे बस पहाड़ी से टकराकर रूक गई। घटना बिलासपुर से कुछ ही दूरी पर दनोह नामक स्थान की बताई जा रही है। एचआरटीसी बिलासपुर डिपो के आरएम केएल यादव ने बताया कि बस की प्रेशर पाइप फट गई थी जिसके कारण बस जाम हो गई। बस में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए इसे वर्कशॉप में भेज दिया गया है।