- Advertisement -
नालागढ़। जयनगर रूट पर जा रही एचआरटीसी की बस गंबरपुल के समीप फिसल कर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आईं हैं, जिनमें से एक की हालात गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ से जयनगर रूट पर सोमवार शाम जा रही एचआरीटी की बस जब गंबरपुल के पास पहुंची तो चिकनी मिट्टी पर फिसल कर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर व कंडक्टर सहित कुल सात लोग सवार थे, जिससे एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनको ईलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा गया है। एसएचओ रामशहर अजित सिंह ने बताया कि यह हादसा हल्की बारिश के कारण सड़क पर फ़िसलन होने के कारण हुआ है। हादसे में तीन लोग घायल हुए है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
- Advertisement -