- Advertisement -
नाहन। शिमला (Shimla) से पांवटा साहिब (Paonta Sahib) जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस जिला मुख्यालय नाहन से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर सेन की सैर के समीप पलट गई है। हादसे में करीब 19 लोगों के घायल होने की सूचना है। अन्य सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। बस के उतराई में होने के कारण चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया।
इसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान बस में अफरा-तफरी का माहौल रहा। बस (Bus) में 24 यात्रियों के अलावा चालक और परिचालक मौजूद थे। सूचना मिलते ही एचआरटीसी (HRTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक और पुलिस मौके पर पहुंची है। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) पहुंचाया जा रहा है। उधर, एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी 19 घायलों को मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया है। हादसा ब्रेक फेल होने कारण हुआ।
घायलों की सूची
रविंद्र सिंह (28) पुत्र राजेंद्र सिंह गांव बडग रेणुका, पंकज शर्मा (20) पुत्र बीरबल शर्मा कोटी तारोग, संदीप पुत्र हरिनारायण निवासी सराहां चौकी, कुलदीप (30) पुत्र चाननू शिलाई, आरूषि (10) पुत्री कुलदीप शिलाई, सूरज (11) पुत्र कुलदीप शिलाई, विनोद (37) शिलाई, डॉ. अवनव (35) पुत्र विनोद सूद शिमला, रेखा (26) पुत्री कुलदीप सिंह शिलाई, संजय कुमार (47) कोटखाई, मेघराज (21) पुत्र मनबहादुर शिमला, भाव सिंह (38) पुत्र अमर सिंह शिलाई, रमन बक्सी (39) पुत्र बृज भूषण अंबाला, कुलदीप चंद (57) कंडक्टर, अनुराधा (31) पत्नी राजेश रामपुर बुशहर, राजेश (31) पुत्र रत्न लाल रामपुर बुशहर, वैभव जोशी (1) पुत्र राजेश रामपुर बुशहर, कर्मचंद (57) घुमारवीं चालक व शशी शर्मा (62) पत्नी राजेंद्र अंबाला शामिल हैं।
- Advertisement -