- Advertisement -
शिमला। जिला के ठियोग में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार सुबह भाज कराना से ठियोग की ओर आ रही एचआरटीसी (HRTC) की बस रोनी के पास सड़क पर पड़ी मिट्टी पर फिसल गई। हादसे के दौरान सवारियां घबरा गईं और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस पर काबू पाया और बस एक नाली में फंस गई। इसी के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। बस के स्किड (Skid) होने के बाद सवारियां बस से एकदम नीचे उतर गईं। हालांकि बाद में लोगों ने इकट्ठा होकर बस को कीचड़ से बाहर धकेला। इस सड़क पर तीन बसें चलती हैं और सुबह के समय आज सभी बसें इस सड़क पर फेंकी गई मिट्टी की वजह से हादसे का शिकार होते-होते बचीं।
- Advertisement -