लो जी चल पड़ी HRTC Bus
Update: Sunday, April 15, 2018 @ 5:51 PM
नेरवा। चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने चौपाल से कुमडा के लिए चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह बस 5 बजे सांय चौपाल से वाया देवत होकर कुमडा के लिए चलेगी। बस सुविधा के मिलने पर ग्रामवासियों ने चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा का कुंमडा के लिए बस लगाने पर आभार व्यक्त किया।