-
Advertisement
कोरोना के चलते-HRTC ने उठाया बड़ा कदम
हिमाचल प्रदेश में कोरोना ( Corona)के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । पड़ोसी राज्य पंजाब से सटे जिला ऊना( Una Distt) में पिछले कुछ समय से इन मामलों में तेजी आई है। तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम ( HRTC)भी अलर्ट हो गया है। एचआरटीसी की बसों में यात्रा करने वाली सवारियों को सुरक्षित सफर मुहैया करवाने के लिए सरकारी बसों को सैनेटाइज ( Sanitize)करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही आईएसबीटी ऊना( ISBT Una) में एनाउंसमेंट कर यात्रियों से कोविड नियमों की पालना करने का भी आहवान किया जा रहा है। जिला ऊना में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग( Health Department) अलर्ट पर हैं। वहीं अब अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्तर पर एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। एचआरटीसी ने भी यात्रियों व अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अब न केवल बसों को पुन: सेनेटाइज करना शुरू कर दिया। वहीं बिना मॉस्क पहन कर यात्रा करने पर मनाही कर दी गई है। बस में बैठने वाले यात्रियों को साफ निर्देश दिए जा रहे है कि बिना मॉस्क( Mask) न तो बस में सफर करें और न ही बस स्टैंड में घूमे, इसके लिए बस स्टैंड में बाकायदा अनाऊंसमेंट भी करवाई जा रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।