-
Advertisement
ऐसे लौटे Himachali स्टूडेंट
ऊना/बिलासपुर। हिमाचल से दो दिन पहले राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को लाने निकली एचआरटीसी की बसें रविवार सुबह उन्हें लेकर वापस पहुंच गई है। 139 छात्रों को लेकर करीब सात बजे ls बसें हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू पहुंची। इसके बाद 55 छात्रों ऊना भेजा गया और 47 छात्रों को जिला बिलासपुर के स्वारघाट भेजा गया, जबकि 37 को सोलन में रखा गया है।। इसके अलावा चंडीगढ़ से भी 20 छात्रों को लेकर बस सोलन के राधा स्वामी सत्संग मैदान पहुंची है। देर रात पहुंची इस बस में 11 लड़कियां और 9 लड़कों को लाया गया है। इनकी भी चिकित्सा जांच करवाई जा रही है। अन्य राज्यों से भी फंसे छात्रों को हिमाचल लाया जा रहा है। रविवार को चंडीगढ़ से भी कुछ अन्य छात्रों के हिमाचल पहुंचने की संभावना है।