-
Advertisement
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, एचआरटीसी का चालक किया निलंबित
करसोग। हिमाचल के मंडी जिला में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) में लगाई ड्यूटी (Duty) में कोताही बरतने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक चालक को निलंबित (Suspended) कर दिया है। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी पर मतदान अभ्यास में गैर हाजिर रहने पर कार्रवाई की जा रही है। मामला विधानसभा क्षेत्र करसोग से सामने आया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन पोलिंग पार्टी को लेकर आ रहे निगम की बस के चालक (HRTC Bus Driver) ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही (Negligence Election Duty) दिखाई।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार, जमकर किया विरोध प्रदर्शन जाने क्यों
चालक की इस लापरवाही की सूचना निर्वाचन अधिकारी करसोग को दी गई। जिस पर निगम क्षेत्रीय प्रबंधक ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। वही दूसरे मामले में उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर (Sub Divisional Officer Citizen Surendra Thakur) ने बताया कि एक कर्मचारी पर मतदान के अभ्यास में गैर हाजिर रहने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान अभ्यास के लिए एक कर्मचारी नहीं पहुंचा था। जानकारी मिली थी कि यह कर्मचारी नशे की हालत में था। जिसके चलते कर्मचारी के खिलाफ भी संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।