-
Advertisement
HRTC कर्मचारी कल्याण मंच ने परिवहन निगम पर लगाया ये आरोप, दी धमकी
हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने 240 करोड़ के वित्तीय लाभ न देने पर कड़ा रोष जताया है। कल्याण मंच को अभी तक इस माह का वेतन तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में कर्मचारियों ने निगम पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने दो टूक में कहा है कि 20 सितंबर तक कल्याण मंच को वार्ता के लिए नहीं बुलाया, तो वे इसके बाद कभी भी सचिवालय का घेराव को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी हिमाचल सरकार और निगम प्रबंधन की होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल, डीसी को कही यह बात
बैठक में लिया फैसला
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक प्रधान अजमेर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को बस अड्डा हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक में कहा कि कर्मचारियों को बुढ़ापे में पेंशन के लाले पड़े हुए हैं, कई कर्मचारी को वित्तीय लाभ और पेंशन ही नहीं मिल पाया। उनकी मृत्यु हो चुकी है। बाकि कुछ कर्मचारी जिनकी आयु 65 से 70 वर्ष ऊपर पूरी कर चुके हैं, उन्हें बीमारियों ने घेर रखा है। वो भी बिना पैसे के अपना इलाज करवाने में असमर्थ है। कर्मचारियों को डीए और अंतरिम आईआर लंबे समय से देय है। जिसकी कर्मचारी लंबे समय से सीएम जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक बिना आश्वासनों को उन्हें कुछ नहीं मिला।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group