- Advertisement -
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC ) में अनुबंध आधार पर तैनात 14 चालकों तथा 73 परिचालकों को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर नियमितिकरण का तोहफा दिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि चालक व परिचालक पथ परिवहन निगम की रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा समय-समय पर उन्हें देय वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला स्टॉफ के नियमितिकरण और पदोन्नतियों की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र पूरी की जाएगी।
- Advertisement -