-
Advertisement
Himachal: एचआरटीसी पालमपुर यूनिट के कैशियर और क्लर्क सस्पेंड, जाने कारण
शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी (HRTC) के चंबा और देहरा के बाद अब पालमपुर एचआरटीसी यूनिट (Palampur HRTC Unit) में कर्मचारियों के एरियर में वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं। जिसके बाद एचआरटीसी निगम प्रबंधन ने तुरंत प्रभाव से कैशियर और क्लर्क (Cashier and Clerk) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। निगम प्रबंधन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। पालमपुर यूनिट के कैशियर और क्लर्क पर चंबा और देहरा यूनिट की तर्ज पर ही कर्मचारियों के एरियर आवंटन में हेराफेरी के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि ऑडिट (audit) में इस बात का खुलासा हुआ है। वहीं, प्रबंधन की ओर से की गई कार्रवाई से परिवहन कर्मचारी यूनियन भड़क गई है।
यह भी पढ़ें: तीनों को सस्पेंड कर दूंगा, काम नहीं करना तो वीआरएस लेकर चुनाव लड़ो
परिवहन कर्मचारी महासंघ (इंटक) के कार्यकारी अध्यक्ष हरदयाल सिंह, प्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (एटक) के अध्यक्ष नानक शांडिल ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन पालमपुर यूनिट (HRTC Management Palampur Unit) में हुए भ्रष्टाचार के मामले में छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि मामले में संलिप्त बड़े अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ऐसे भ्रष्टाचार (Corruption) बड़े अधिकारी की मिली भगत के बिना संभव नही हैं। उन्होंने कहा कि छोटे कर्मचारियों पर की जा रही कार्रवाई से साफ है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। एचआरटीसी कर्मचारी (HRTC Employees) ने प्रबंध निदेशक से वित्तीय अनियमितताओं में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group