-
Advertisement
HRTC मोबिलिटी कार्ड का शुभारंभ, Metro -रिटेल खरीदारी में भी करेगा बराबर काम
HRTC National Common Mobility Card : शिमला। हिमाचल प्रदेश नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा (HRTC National Common Mobility Card) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। आज एचआरटीसी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एनसीएमसी कार्ड (NCMC Card) सेवा शुरू की। इस कार्ड से यात्री एचआरटीसी बसों के अलावा दिल्ली और बेंगलुरु में मेट्रो (Metro) के किराये का भुगतान कर सकेंगे। इतना ही नहीं रिटेल (Retail) खरीदारी के लिए भी यह कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। एनसीएमसी कार्ड धारकों को बसों और मेट्रो की टिकट लेने के लिए कतारों में नहीं लगाना पड़ेगा। टिकट काउंटर पर लगी मशीनों में कार्ड स्वाइप कर किराये का भुगतान कर सकेंगे। एचआरटीसी कंडक्टरों (HRTC Conductor) को दी गई हाईटेक टिकटिंग मशीनों पर भी यह कार्ड स्वाइप होगा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कैशलेस यात्रा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा का शुभारंभ किया।
Today @HRTC_529 launched its National Common mobility card making it the first State transport undertaking in India to offer UPI, debit , credit card and NCMC payment options in its buses. @MoHUA_India @MORTHIndia @asrtu_morth @SukhuSukhvinder @Agnihotriinc @TheOfficialSBI pic.twitter.com/mUWk9q0oI3
— Rohan Chand Thakur (@RohanChandThak1) September 5, 2024
कार्ड 100 रुपए के भुगतान पर जारी किया जाएगा
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार एचआरटीसी (HRTC) में व्यापक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को आत्मनिर्भर बनाकर संचालित करने के लिए तकनीक को एकीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के सुदृढ़ीकरण से प्रदेश के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए इंटरनेट की सुविधा की आवश्यकता नहीं होगी जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोग भी इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्ड 100 रुपए के भुगतान पर जारी किया जाएगा और इसके बाद लोग बस काउंटर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इसका (Top-Up Recharge) टॉप-अप रिचार्ज करवा सकेंगे।
-संजू