-
Advertisement
सरकार की बेरुखी से गुस्से में HRTC के पेंशनर, CM को याद दिलाया वादा
अशोक राणा/हमीरपुर। HRTC के पेंशनर (HRTC Pensioners) अपनी मांगों को लेकर हिमाचल सरकार की बेरुखी से गुस्से में हैं। HRTC ने रिटायर्ड पेंशनर्स कर्मचारी कल्याण मंच ने सोमवार को हमीरपुर (Hamirpur) में बैठक कर अपना गुस्सा जताया और सीएम से उनका वादा याद दिलाते हुए मांगों का समाधान करने की मांग की है।
बस स्टैंड हमीरपुर में हुई इस बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश और प्रदेश सचिव नन्दलाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। अजमेर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार HRTC पेंशनरों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। प्रदेश के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को नादौन के सेरा रैस्ट हाउस में 9 सूत्रीय मांगपत्र 5 फरवरी 2023 को सौंपा था। सीएम (CM) ने अप्रैल महीने के बाद बैठक के लिए बुलाने का वादा किया था। अब जनवरी 2024 शुरू हो गया है। अब पेंशनरों ने सीएम को उनका वादा याद दिलाते हुए मांगों का समाधान निकालने की अपील की है।