- Advertisement -
शिमला। पेंशन की मांग को लेकर एचआरटीसी कर्मचारी कल्याण मंच आज सड़क पर उतर आया। मंच के सदस्यों ने पहले तो नारेबाजी की फिर विधानसभा का घेराव कर डाला। इस दौरान प्रदेस सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए गए। गौर रहे कि पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सब्र बुधवार को आखिरकार टूट ही गया।
पेंशन न मिलने से नाराज़ कर्मचारी कल्याण मंच ने विधानसभा का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच का कहना है कि जिन कर्मचारियों से 35-40 वर्ष तक परिवहन निगम की सेवा की। वह आज पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कई पेंशनर तो ऐसे हैं, जिनको सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन तक नहीं लगी है। कर्मचारी कल्याण मंच ने मांग उठाई है की पेंशन के लिए बजट में प्रावधान किया जाए। पेंशनरों को दिसंबर 2016 से फरवरी 2017 तक एकमुश्त पेंशन दी जाए। 2014-15 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को ग्रेज्यूटी, लीव इन कैशमेंट का भुगतान भी किया जाए। साथ ही 65, 70, 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरों को 5,10 व 15 फीसदी की बेसिक पेंशन में वृद्धि की जाए।
- Advertisement -