-
Advertisement
HRTC ने माल ढुलाई शुल्क में किया संशोधन, सामान का कितना लगेगा किराया -यहां पढ़े
HRTC Revised Freight Charges: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों( HRTC Buses) में अब सामान ले जाना महंगा पड़ेगा। एचआरटीसी की ओर से बसों में यात्री के साथ या बिना यात्री के सामान, सब्जियां, फल, फूलों के बक्से और अन्य सामान ले जाने के लिए माल ढुलाई शुल्क में संशोधन (HRTC revised the freight) किया गया है। जिनका शुल्क बढ़ाया गया है, उनमें बैग, बैगेज, बॉक्स जिसमें किसी भी आकार का ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ड्राई सामान, फल, नए बर्तन, कॉस्मेटिक आइटम, होजरी आइटम, दवाइयां और मेडिकल उपकरण शामिल हैं।
एचआरटीसी के एमडी रोहनचंद ठाकुर (HRTC MD Rohanchand Thakur)की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सवारी को 0 से 5 किग्रा का सामान पर यात्री किराये का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। 6 से 40 किग्रा सामान पर आधा टिकट और 41 से 80 किग्रा पर फुल यात्री का किराया लगेगा। अगर आप केवल बस में सामान भेज रहे हैं तो 5 किग्रा तक यात्री टिकट का चौथा हिस्सा चुकाना पड़ेगा। 6 से 20 किग्रा सामाने भेजने पर यात्री टिकट का आधा किराया चुकाना पड़ेगा। 21से 40 किग्रा तक सामान भेजने पर पूरा टिकट लगेगा। अगर सामान 41 से 80 किलोग्राम के बीच है तो दो यात्रियों का किराया काटा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group