- Advertisement -
अंबाला। लगातार गिरते तापमान और बढ़ते सर्द मौसम में हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हाईवे पर धीमी गति से चलते वाहन और खराब हुए खड़े वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज अंबाला में जंडली पुल पर पेश आया। जहां हिमाचल रोडवेज के कुल्लू डिपो की बस, सामने धीमी गति से चल रहे ट्रक से जा भिड़ी और इस भिड़ंत से बस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में जहां बस ड्राइवर सहित एक लड़की की मौत हो गई, जबकि बस कंडक्टर और ट्रक ड्राइवर घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की मनाली से दिल्ली जा रही कुल्लू डिपो की बस सामने धीमी गति से चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और ट्रक हाइवे की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गया। इस दौरान बस का ड्राइवर हीरालाल स्टेयरिंग और बस की टूटी बॉडी के बीच में फंस गया था। घायल ड्राइवर और कंडक्टर को बस से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बस ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिटी सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हाइवे से हटाया गया, जिसके बाद यातायात को दुरुस्त करवाया गया। पुलिस ने मृतक ड्राइवर हीरालाल के परिजनों को सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हाईमास्क light से टकराई Punjab Roadways की बस, बाल-बाल बची सवारियां
- Advertisement -