- Advertisement -
धर्मशाला। अमृतसर से मनाली (Amritsar-Manali) वाया पठानकोट, धर्मशाला, बैजनाथ, मंडी और कुल्लू जल्द ही एचआरटीसी (HRTC) की वोल्वो बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह वोल्वो बस (Volvo Bus) सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। एचआरटीसी धर्मशाला के आरएम पंकज चड्ढा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 14 फरवरी से उक्त रूट पर वोल्वो बस सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि वोल्वो बस अमृतसर से रात 6 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। सुबह आठ बजे के करीब मनाली पहुंचेगी। धर्मशाला (Dharamshala) से रात 11 बजकर 50 मिनट पर मनाली के लिए निकलेगी। इसी तरह पालमपुर से रात डेढ़ बजे मनाली के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी तरह मनाली से अमृतसर के लिए वोल्वो बस रात आठ बजे निकलेगी। सुबह करीब 9 बजे अमृतसर पहुंचेगी। पालमपुर (Palampur) से अमृतसर के लिए रात को तीन बजे निकलेगी। साथ ही धर्मशाला से अमृतसर के लिए सुबह पांच बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए बस सेवा शुरू की जा रही है।
- Advertisement -