-
Advertisement

HTET पास करने वालों के लिए खुशखबरी, 5 नहीं अब 7 साल तक मान्य होगा प्रमाणपत्र
Last Updated on January 14, 2020 by
गुरुग्राम। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने वाले हजारों युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। सीएम मनोहर लाल की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए शिक्षा विभाग ने HTET प्रमाणपत्र को पांच साल के बजाय सात साल तक के लिए मान्य कर दिया है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे वर्ष 2014 में एचटेट पास करने वाले 8072 JBT (जूनियर बेसिक ट्रेंड), 9316 TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और 5770 PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) को फायदा होगा जिनके प्रमाणपत्र की वैधता पिछले साल पहली मार्च को खत्म हो गई थी।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में नहाने गई महिला का फिसला पैर, करंट लगने से गई जान
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव महाबीर सिंह ने HTET प्रमाणपत्र की मान्यता दो साल के लिए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले सितंबर में सीएम मनोहर लाल ने HTET प्रमाणपत्र को पांच साल के लिए सात साल तक मान्य करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव के कारण यह प्रस्ताव लटक गया। पांच साल पहले HTET पास कर चुके युवाओं की पीड़ा थी कि उन्हें भर्ती परीक्षा का मौका दिए बगैर ही उनके प्रमाणपत्र बेकार हो गए। HTET पास एसोसिएशन लंबे समय से सरकार पर प्रमाणपत्र की अवधि को बढ़ाने का दबाव बनाए हुए थी। इसके चलते सरकारी स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक कर केंद्रीय अध्यापक पात्रता टेस्ट (CTET) की तर्ज पर एचटेट के प्रमाणपत्र की अवधि को सात साल करने का निर्णय ले लिया गया।