- Advertisement -
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के खरोगला नाले में बाढ़ आने से पानी ग्रामीणों के खेतों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों की लाखों की फसल के साथ सेब के बगीचों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, नाले में बाढ़ आने से करीब छह मजदूर पूरी रात नाले की एक तरफ फंसे रहे, जिन्हें कई घंटों के बाद आज रेस्क्यू किया गया। बता दें कि यह बाढ़ शनिवार देर रात को किन्नौर के बटेसरी गांव के निकट खरोगला नाले में आई। बाढ़ आने से बटसेरी गांव के कई ग्रामीणों के खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे किसानों बटसेरी गांव के चिस्पान क्षेत्र में इंद्र भगत, मुकेश कुमार, सूरत सिंह, तांजिन छोपेल, राकेश कुमार, राधा कृष्ण व जितेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीणों के खेतों में बाढ़ के पानी से भूमि कटाव हुआ और इन ग्रामीणों को लाखों रुपयों का क्षति हुई।
- Advertisement -