- Advertisement -
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Huawei जल्द ही भारत में सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर 5G रेडी 7nm Kirin 980 चिपसेट से लैस तकनीक वाले Mate 20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने प्रीमियम Mate 20 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में 27 नवंबर को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। हुवावे मेट 20 प्रो आउट एंड्रॉयड 9.0pie पर चलता है।
इस स्मार्टफोन को कम्पनी दो वेरिएंट 6GB रैम और 8GB रैम में लॉन्च करेगी। 6GB रैम वाले वेरिएंट में आपको 128GB का स्टोरेज मिलेगा।जबकि 8GB रैम के साथ आपको 256GB का स्टोरेज दिया जाएगा। वहीं अगर फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो, इस स्मार्ट फोन में 6.39 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले दी गई है।
बता दें कि Mate 20 Pro की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको 40+20+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। जबकि फ्रंट में आपको 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन में 4200mah की बैटरी दी गई है। बता दें कि कंपनी इस फोन को लंदन में पिछले महीने ही लॉन्च कर चुकी है। 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 89,155 रुपए है। जबकि 8GB वाले वेरिएंट की कीमत का अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।
- Advertisement -