-
Advertisement
कुल्लू के सुल्तानपुर में जोरदार धमाका, एक युवक गंभीर; 2 मकान क्षतिग्रस्त
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते सुल्तानपुर (Sultanpur) क्षेत्र में सुबह करीब 8:30 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मची जब एक मकान में अचानक जोरदार धमाका (Explosion) हुआ। जिससे आसपास के दर्जनों मकानों की दीवारों पर दरारें पड़ी और शीशे टूटे। ऐसे में जहां पर यह धमाका हुआ वहां पर एक युवक गंभीर घायल (Seriously Injured) हुआ है और मकान के दरवाजे खिड़कियां और दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। धमाके के कारण आसपास के मकानों को भी नुकसान हुआ है। फिलहाल, ASP कुल्लू संजीव चौहान ने मौके का निरीक्षण किया है और इसके बाद फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया है।
हादसे के वक्त अकेला था युवक
मकान मालिक देवराज का कहना है कि जिस कमरे में धमाका हुआ है वहां एक युवक अपने परिवार सहित रहता है। लेकिन इस हादसे के वक्त वह अकेला था। हादसे में युवक घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके 2 मकान क्षतिग्रस्त (Damaged) हुए हैं। फिलहाल, पुलिस धमाके की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन प्रभावितों को उचित मुआवजे दें।
यह भी पढ़े:शिमला में एक साथ 4 मंदिरों में चोरी, लाखों के गहने लेकर चोर फरार