-
Advertisement

भरमौर के लूना में भीषण अग्निकांड, दुकानें और गाड़ी जल कर हुई राख-देखें वीडियो
fire in Bharmour: जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे (Pathankot Bharmour National Highway) पर लूना पुल के पास बुधवार को देर रात आग लगने से आधा दर्जन दुकानें( shops caught fire) जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। इस भयानक आगजनी में एक पिकअप गाड़ी भी जल गई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बीती रात तकरीबन 11 बजे आग लगी और एक के बाद एक सिलेंडर फटने से धमाके शुरू हो गए। जिसके चलते यहां पर तकरीबन आधा दर्जन अस्थाई दुकानें व खोखे जल गए। इनमें एक ढाबा, एक चाइनीज फास्ट फूड शॉप, मोटर मैकेनिक और साथ लगती टायर मैन की दुकान सहित एक और ढाबा शामिल है।
मार्केट को जलने से बचा लिया
घटना की जानकारी मिलते ही पहले स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग को भड़कता देख फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) खड़ा मुख को सूचना दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिसके चलते यहां पर पूरी मार्केट को जलने से बचा लिया गया। हालांकि आग इतनी भयानक थी कि के साथ लगते जंगल में भी भयानक आग लग गई, जिसके चलते साथ लगते गांवों को भी भारी खतरा हो गया लेकिन फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम स्थानीय लोगों ने सूझबूझ के साथ-साथ लगते जंगल की आग को भी बुझाया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सुभाष महाजन