-
Advertisement

बद्दी के भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड, तीन वर्षीय मासूम बच्ची जिं#दा जली
19 Huts burnt in Baddi: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां (Bhatoli Kalan of Baddi) में भीषण अग्निकांड हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 19 झुग्गियां जलकर पूरी तरह से राख (19 huts Burnt) हो गईं। इसके अलावा आग की चपेट में आने से तीन वर्षीय एक बच्ची भी जिंदा (Three year old girl burnt alive)जल गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
सामान भी जलकर नष्ट हो गया
झुग्गियों में भड़की आग में प्रवासी कामगारों का अधिकांश सामान भी जलकर नष्ट हो गया। घटना के बारे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं, जिसके कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। दमकल विभाग (fire department) के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
रविंद्र चौधरी