-
Advertisement
मैक्लोडगंज के सेंट जॉन्स चर्च में मना क्रिसमस, टूरिस्टों का रहा जमावड़ा
रविंद्र चौधरी /धर्मशाला। क्रिसमस (Christmas) के मौके पर पर्यटन नगरी धर्मशाला के मैक्लोडगंज (Mcleodganj) स्थित सेंट जॉन्स चर्च में जोरदार आयोजन किया गया। रविवार मध्य रात्रि की विशेष प्रार्थना सभा (Special Prayers) के साथ शुरू हुआ आयोजन सोमवार शाम को हिमालयन बैंड की प्रस्तुति तक चला। इस मौके पर देश-विदेश से आए सैकड़ों मेहमान और टूरिस्ट (Tourists) शामिल थे।
क्रिसमस मनाने के लिए मैक्लोडगंज पहुंचे लोगों ने आधी रात 12 बजे से ही सेंट जोन चर्च (St Johns Church) में प्रार्थना शुरू कर दी थी। हिमालयन बैंड (Himalayan Band) के कलाकारों ने पर्यटकों को अपनी धुनों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया। चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। पुलिस ने इस मौके पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए थे।
यह भी पढ़े:क्रिसमस, न्यू ईयर मनाने हिमाचल में टूरिस्टों की भीड़, पटरी पर आया होटल उद्योग
पर्यटकों से गुलजार है धर्मशाला
क्रिसमस पर धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटलों की 60 फीसदी बुकिंग (Hotel Booking) हो चुकी है। दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, जेएंडके, यूपी और राजस्थान, कोलकाता के पर्यटकों ने शहर के करीब 1000 होटलों में बुकिंग की है। इसके अलावा रेस्ट हाउस और होम स्टे भी बुक हैं।