-
Advertisement
हिमाचल: इन चार जिलों में आज आ सकती है बाढ़, रामपुर में कार पर गिरे भारी भरकम पत्थर
शिमला। हिमाचल इन दिनों मौसम (Weather) और प्राकृतिक आपदाओं से घिरा हुआ है। प्रदेश में कही भारी बारिश (Heavy Rain)ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तो कहीं भूस्खलन लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला शिमला के रामपुर (Rampur)से सामने आया है। यहां रामपुर उपमंडल में खोपड़ी नामक स्थान पर एनएच-5 पर भूस्खलन (Landslide) और पत्थर गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन की चपेट में आई कार शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे किनारे पार्क थी। शिमला में और आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के चलते बीती देर रात पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर व मलबा कार (Car) पर आकर गिर गया। जिससे कार को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि भूस्खलन की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस समय नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। रामपुर पुलिस के मुताबिक भारी-भरकम पत्थर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईए लेकिन जानी नुकसान नहीं हुआ है। कार (Car) की छत व चालक की सीट वाली जगह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में भूस्खलन से 13 सड़कें और 184 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः किन्नौर में पागलनाले ने फिर दिखाया अपना रौद्र रूप, एनएच-5 हुआ बंद
बता दें कि हिमाचल के चार जिलों शिमला, चंबा, कांगड़ा और किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को बाढ़ आने का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 15 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इसी तरह जिला कुल्लू व लाहुल-स्पीति में गुरुवार रात झमाझम बारिश हुई है। मनाली के समीप 17 मील में भारी बारिश ने नाले में बाढ़ आ गई, जिसके बाद सड़क पर भारी मलबा आ गया। शांगचर के समीप हुए भूस्खलन से एचआरटीसी की बस दलदल में फंस गई जिसके चलते बस कुल्लू नहीं पहुंच पाई। वहीं, कुल्लू जिला के निरमंड के चायल क्षेत्र में बुधवार रात को भूस्खलन होने से कई घरों में दरारें आई हैं। सोलन के बद्दी व बरोटीवाला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page