- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने हाल ही में जिम से एक्सरसाइज करते हुए कई वीडियोज (Videos) शेयर किए हैं। इन वीडियोस में हुमा को हैवी वर्कआउट (Heavy workout) करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इन वीडियोज के कारण उनके जिम ट्रेनर (Gym Trainor ) को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। यूजर्स ने गलत तरीके से हुमा को एक्सरसाइज करवाने के लिए जिम ट्रेनर की जमकर क्लास लगाईं है।
यह भी पढ़ें- केएल राहुल को डेट कर रही है आलिया की ये दोस्त, पोस्ट में हुआ खुलासा
हुमा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘5 प्लेट हर तरफ, मतलब 450 पाउंड, 204 किलो। कभी नहीं सोचा था ये कर सकती हूं। इसके बाद तीसरे वीडियो में हुमा ने वेट प्लेट को बढ़ाते हुए 245 किलो तक वजन बढ़ाकर एक्सरसाइज की।’
यूजर्स का कहना है कि गलत तरीके से एक्सरसाइज करने से नुकसान सकता है। हुमा ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर तीन वीडियोज शेयर किए हैं। इनमें वे एक के बाद एक वजन बढ़ाकर एक्ससरसाइज करती हुई दिख रही हैं। तीनों में वे हैवी लेग वर्कहाउट करने की कोशिश करती हैं, फिर वो बीच में थककर रूकती हैं और आखिर में टास्क कम्पलीट कर ही लेती हैं।
इन वीडियोज को देखकर यूजर्स ने अजीब तरह के कमैंट्स किए हैं। एक यूजर्स का कहना है कि हुमा को गलत तरीके से ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस तरह से उनका पैर टूट सकता है। जिस तरह से ट्रेनर हुमा को ये बोल रहा है कि अच्छा कर रही हो। वो ये नहीं जानता कि गलत तरीके से हुमा एक्सरसाइज कर रही हैं।
- Advertisement -