- Advertisement -
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी के बल्ह उपमंडल में सैंकड़ों लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर
समस्या से तंग आकर प्रभावित धार गांव के लोगों ने स्थानीय पंचायत प्रधान बंसीधर की अगुवाई में विरोध दर्ज करवाया
गांववासियों का कहना है कि इस समय जहां से उन्हें विभाग पानी सप्लाई कर रहा है वो पानी का स्त्रोत 40 वर्ष पुराना है
स्त्रोत लगभग पूरी तरह सूख चुका है, लेकिन विभाग बरसाती नाले का गंदा पानी टैंक में डालकर गांव वालों को पिला रहा
सुंदरनगर। प्रदेश की जयराम सरकार में जलशक्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत लुहाखर के गांव धार में सैंकड़ों लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। समस्या से तंग आकर प्रभावित धार गांव के लोगों ने स्थानीय पंचायत प्रधान बंसीधर की अगुवाई में विरोध दर्ज करवाया है। गांववासियों का कहना है कि इस समय जहां से उन्हें विभाग पानी सप्लाई कर रहा है वो पानी का स्त्रोत 40 वर्ष पुराना है। अब ये पानी का स्त्रोत लगभग पूरी तरह सूख चुका है, लेकिन विभाग बरसाती नाले का गंदा पानी टैंक में डालकर गांव वालों को पिला रहा है। ये नाला भी कुछ दिनों में सूख जाएगा। इस पानी से गांव में बीमारी फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है। ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने की गुहार लगाई है। वहीं,जलशक्ति विभाग बग्गी डिवीजन के अधिषाशी अभियंता हर्ष शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर संबंधित अधिकारी को भेजा जाएगा।
- Advertisement -