- Advertisement -
कुल्लू। जिला में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मनाली के सोलंग घाटी में फंसे सैकड़ों पर्यटकों को सुबह करीब 2 बजे तक सकुशल रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया। हालांकि पर्यटकों के सैकड़ों वाहन अभी भी सोलंग घाटी में फंसे हुए हैं। सोलंगनाला में अभी तक करीब डेढ़ फीट ताजा बर्फबारी हुई है जिसके चलते प्रशासन ने सोलंग घाटी में पर्यटकों को जाने पर पाबंदी लगाई है। भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ़्तार थम गई है। ऐसे में मनाली प्रशासन ने नेहरूकुंड के पास बैरियर लगा दिया है। नेहरूकुंड के आगे पर्यटकों नहीं जाने दिया जा रहा है।
सोलंग वैली (Solang Valley) में फंसी दिल्ली की पर्यटक रूचि शुक्ला ने बताया कि सोलंग वैली में स्नोफॉल देखने गए थे और अचानक भारी बर्फबारी में ड्राइवर को गाड़ी चलाने में दिक्कत आई। सड़कें फिसलन भरी हो गईं जिसके बाद सैकड़ों वाहन और पर्यटक फंस गए थे। प्रशासन ने सभी को सकुशल रेस्क्यू किया। तहसीलदार मनाली नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली यातायात व पेयजल सुविधा प्रभावित हुई है जिससे प्रशासन की तरफ से कर्मियों को उचित निर्देश दिए हैं कि लोगों को मूलभूत सुविधा बहाल करवाएं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए घरों से बाहर निकलें और ऊंचे पर्यटक स्थलों पर जाने पर पूर्णतया रोक लगाई है।
- Advertisement -